Hazaribagh Accident : भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, सीएम हेमंत ने जताया दुख…

Hazaribagh Accident : भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, सीएम हेमंत ने जताया दुख...

Hazaribagh Accident : हजारीबाग के बरकट्ठा में 6 लोगों की मौत के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हजारीबाग के बरकट्ठा में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में इतने लोगों के मरने से मन दुखी है। परमात्मा मृत लोगों की आत्मा को शांति दे और उनके शोकाकुल परिवारजनो को दुख सहने की शक्ति दे। वही इस भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायलो को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

Hazaribagh Accident : कोलकाता से पटना जा रही थी बस

बता दें कि आज सुबह करीब 5 बजे हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलकाता से पटना जा रही एक सवारी बस (वैशाली बस) के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, एक दर्जन से अधिक लोग घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कुछ गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। वहीं कुछ घायलों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत का कार्य शुरू किया। वहीं घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक समय में मौत का आंकड़ा 7 बताया गया, बाद में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि चार की मौत घटनास्थल पर हुई थी। एक की मौत बरकट्ठा से हजारीबाग लाने के दौरान रास्ते में हो गई। एक मरीज की मौत हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल पर अस्पताल में हुई है। एक मरीज का पैर काफी अधिक चोटिल हो गया था उसे बचाने के लिए उसका पैर काटना पड़ा।

 

Share with family and friends: