Hazaribagh: झारखंड का टेरर कहा जाने वाला अमन साव एनकाउंटर में मार गया। इस घटना पर हजारीबाग पहुंचे राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि यह पूरी घटना कैसे घटी है, इसको लेकर एटीएस के एसपी को घटनास्थल पर भेजा गया है। पूरे मामले की तह तक जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में एक जवान घायल भी हुआ है।
Highlights
Hazaribagh: अमन साहू एनकाउंटर
दरअसल, अमन साव को रायपुर से झारखंड के एक कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड में भेजा जा रहा था क्योंकि वह शातिर अपराधी था। ऐसे में सुरक्षा के लिए एटीएस की टीम भी साथ में थी। इसके बावजूद घटना कैसे घटी है, यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम अपराधी को पड़कर जेल भेजना है और झारखंड की पुलिस वह कर रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में अमन साहू, विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और प्रिंस खान गिरोह सक्रिय है। इन सभी पर नकेल कसा जाएगा। झारखंड अपराध मुक्त राज्य हो, इसके लिए पुलिस काम कर रही है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट