Hazaribagh : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र के लगनवां गांव में एक विवाहिता की चाकू व रड से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर दिया गया, जहां इस घटना के बाद सास-ससुर फरार हो गए हैं। घटना बीते रविवार रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका का मासूम बच्चा गांव के ही पड़ोसी घर में था।
ये भी पढ़ें- Giridih : सीएम हेमंत सोरेन ने जेल में रह कर आधी आबादी के लिए मईयां योजना बनायी है-कल्पना सोरेन
दो दिन बाद मंगलवार की सुबह मृतका के बच्चे द्वारा इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की पुलिस को सूचना दी। मौके ए वारदात पर पुलिस पहुंची और घटना का जायज़ा लेकर जांच में जुट गई है। मृतका के मायके वाले भी घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका की मां समेत मायकेवाले ने सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है।
Hazaribagh : मृतका का रजामंदी से हुआ था कोर्ट मैरेज
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटनास्थल पर सुबह से डटी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस परिजनों व ग्रामीणो से बातचीत कर हरेक बिन्दुओ की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शीघ्र मामले का उद्द्भेदन कर लिया जाएगा। फिलहाल फरार सास-ससुर को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Breaking : JSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन होगी JSSC-CGL की परीक्षा !
इधर समाचार लिखे जाने तक पुलिस परिजनों के उपस्थिति में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया किया जा रहा था।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की ब्यवस्था की जा रही थी। सरपंच प्रतिनिधि समीम अंसारी के अनुसार मृतका संगीता देवी का सिंटू सिंह, पिता राजेन्द्र सिंह के साथ रजामंदी से कोर्ट मैरिज विवाह हुआ था। पति रोजगार के लिए लगभग 6 सालों से घर से दूर विदेश में है।
बरकट्ठा से पियूष पांडे की रिपोर्ट—