Hazaribagh : हजारीबाग जिले के दारु थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। मृतक महिलाओं के नाम मनी कुमारी और ललिता कुमारी बताए जा रहे हैं, जो ढलाई का काम करती थी।
Highlights
ये भी पढ़ें- Dhanbad ED Raid : सर्वे ऑफिस में ईडी की छापेमारी, इस मामले में…
Hazaribagh : मजदूरी के बाद अपने घर लौट रहे थे सभी मजदूर
मिली जानकारी के मुताबिक हजारीबाग में निर्माण कार्य में लगे करीब 12-13 मजदूर दिनभर की मेहनत के बाद पिकअप वाहन से अपने घर विष्णुगढ़ लौट रहे थे। जैसे ही वाहन पिपचो के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक अन्य वाहन की तेज लाइट के कारण पिकअप चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन जाकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।
ये भी पढ़ें- UP News : अवैध संबंध के शक में पत्नी को गोलियों से भूना, आरोपी गिरफ्तार…
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो महिला मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य कई मजदूर घायल हो गए।हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : धुर्वा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो महिला समेत तीन गंभीर…
ये भी पढ़ें-कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है
मौके पर पहुंची दारु थाना की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृत मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि परिवारों को कुछ राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें- Breaking : पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी सूचना देने वालों को मिलेगा 20 लाख का इनाम…
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वाहन चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं अस्पताल में घायल मजदूरों का इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए।