Monday, September 29, 2025

Related Posts

हजारीबागः जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्रशरों पर की कारवाई

हजारीबागः जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने आज कटकमसांडी थाना अंर्तगत अवैध रूप से संचालित क्रशरों पर कार्रवाई की. टीम द्वारा थानाक्षेत्र के हेसाकुदर, गुरी और शाहपुर में अवैध रुप से संचालित 04 क्रशरों को ध्वस्त किया. साथ ही अवैध क्रशर संचालकों के खिलाफ खनन निरीक्षक सुनिल कुमार ने कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर कटकमसांडी थाना अंर्तगत अवैध रूप से संचालित क्रशरों पर कार्रवाई की गई.

raid on illegal crusher in hazaribagh Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

अवैधकर्ताओ पर खनन अधिनियम, प्रदुषण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अवैधकर्ताओ में प्रकाश यादव, शशिकांत मेहता, विनोद सिंह और पुनित ठाकूर शामिल है. आज की कारवाई की टीम में अंचल अधिकारी कटकमसांडी अनिल कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदुषण नियंत्रण पर्षद के अशोक कुमार यादव, खनन निरीक्षक हजारीबाग सुनिल कुमार एवं कटकमसांडी थाना के देवेन्द्र कुमार सिन्हा सहित पुलिस बल मौजूद थे.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe