Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस ने एनएच 33 चानो के निकट ट्रक से लगभग 30 लाख रुपये का डोडा को जब्त किया है। ट्रक चालक कर्मवीर सिंह जो अमृतसर पंजाब का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ट्रक में लोहे के 47 बिलेट को भी बरामद किया गया है।
Highlights
Hazaribagh: 102 बोरा डोडा जब्त
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से बरही की ओर भारी मात्रा में डोडा की तस्करी हो रही है। इस सूचना के आलोक में टीम गठित कर जिले के चानो के निकट गाड़ियों की जांच की गई। जांच के दौरान ट्रक नम्बर PB11BU 8159 चेकिंग स्थल से 50 मीटर की दूरी पर रुक गया।
उक्त गाड़ी का चालक भागने का प्रयास करने लगा। भागने के क्रम में पुलिस ने गाड़ी चालक को पकड़ लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गाड़ी में 102 बोरा डोडा लोहे के बिलेट के पीछे रखा गया है, जिसका वजन 1793 किलो के आसपास है।
Hazaribagh: लोहे के 47 बिलेट बरामद
पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो भारी मात्रा में डोडा मिला, जिसे बरामद किया। साथ ही 47 लोहे का बिलेट भी बरामद किया गया है। ट्रक चालक का नाम कर्मवीर सिंह है, जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है, जो अमृतसर थाना पंजाब का रहने वाला है।
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि चालक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि डोडा खूंटी से लेकर इस्मालियाबाद जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा ले जा रहा था। वहीं कांड में संयुक्त डोडा सप्लायर और रिसीवर के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट