Hazaribagh: पुलिस ने फर्जी एसीबी अफसर को गिरफ्तार किया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से पैसा वसूलने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपीयों के पास से डुप्लीकेट आई-कार्ड, पुलिस के जूते, एंटी करप्शन ब्यूरो लिखा हुआ प्लेट और गाड़ी को भी जप्त किया है।
Hazaribagh: फर्जी एसीबी अफसर बनकर वसूली
हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए चार फर्जी एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो के पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह चारों शातिर अपराधी खुद को एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो का पदाधिकारी बताकर मेडिकल स्टोर के संचालकों से अवैध वसूली कर रहे थे।
दरअसल, जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम डांटो खुर्द में 9 सितंबर की शाम चार पहिए गाड़ी में सवार चार व्यक्ति दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी का ड्रामा रचकर लाइसेंस चेक करने के नाम पर दस-दस हजार रुपये की वसूली कर रहे थे। सभी ने फॉर्मल कपड़े पहन रखे थे, गले में नकली पहचान पत्र और पैरों में पुलिस का लाल जूता भी पहना था।
Hazaribagh: पुलिस ने की कार्रवाई
अपराधियों के स्कॉर्पियो गाड़ी पर एंटी करप्शन ब्यूरो का बोर्ड भी लगा हुआ था। ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने वाहन को रोककर कटकमसांडी थाना को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों फर्जी पदाधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायिक विरासत में जेल भेज दिया है।
Hazaribagh: चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो वाहन, फर्जी बोर्ड, चार नकली आईडी कार्ड, चार जोड़ी पुलिस के जूते, एक मुहर और 2500 रुपये नकद बरामद किया है। पूछताछ में चारों ने फर्जी पहचान पत्र और वाहन पर एंटी करप्शन का बोर्ड लगाकर मेडिकल स्टोरों से अवैध वसूली करने की बात स्वीकार की है। हजारीबाग एडिशनल एसपी अमित कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Highlights




































