Hazaribagh: हजारीबाग केंद्रीय कारा में छापेमारी, जेल परिसर में मचा हड़कंप

Hazaribagh: जिला प्रशासन ने मंगलवार देर शाम को जेपी केंद्रीय कारा में व्यापक छापामेरी अभियान चलाया। इस कार्रवाई का नेतृत्व उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने किया। घंटों चली इस छापेमारी में जेल परिसर के हर वार्ड और विभाग की गहन जांच की गई।

Hazaribagh: हजारीबाग केंद्रीय कारा में छापामारी

जांच के दौरान प्रशासनिक टीम को कई कमियां मिलीं। कुछ वार्डों में पानी का रिसाव देखा गया, वहीं कई जगहों पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई। इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधार करने का निर्देश दिया।

एसडीएम बैजनाथ कामती ने कहा कि यह एक रूटीन जांच थी। इसमें कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। हालांकि, जो भी खामियां सामने आई हैं, उन्हें शीघ्र दूर करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जेल प्रशासन को सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Hazaribagh: जेल परिसर में हड़कंप

उन्होंने आगे कहा कि कानून हाथ में लेने वाले या जेल व्यवस्था में गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन पूरी तरह सजग है और समय-समय पर ऐसे औचक निरीक्षण होते रहेंगे। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जेल परिसर में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं, अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जेल की सुरक्षा और कैदियों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार उनकी प्राथमिकता है।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img