Hazaribagh : केंद्र की मोदी सरकार ने हजारीबाग वासियों को सावन के अवसर पर एक बड़ा उपहार दिया है। हजारीबाग के शिव भक्त को देवघर और सुल्तानगंज जाने के लिए सावन स्पेशल ट्रेन मिल गई है। इससे हजारीबाग के लोगों को बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए देवघर जाने में आसानी होगी। इसके लिए सांसद मनीष जायसवाल ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। इसको लेकर हजारीबाग निवासियों में अपार हर्ष का माहौल है।
Hazaribagh : मोदी सरकार हमेशा हर एक प्लेटफार्म पर लोगों के साथ खड़ी रहती है-सांसद मनीष जायसवाल


मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा हर एक प्लेटफार्म पर लोगों के साथ खड़ी रहती है। सावन के अवसर पर केंद्र सरकार ने एक बड़ा उपहार हजारीबाग वासियों को दिया है। सावन स्पेशल यह ट्रेन रांची से भागलपुर के बीच चलेगी और फिर यह ट्रेन हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
सावन स्पेशल इस ट्रेन की सुविधा 10 जुलाई से 10 अगस्त तक मिलेगी। यह ट्रेन हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को ट्रेन 2:40 में हजारीबाग टाउन पहुंचेगी और 2:45 में प्रस्थान होगा। वहीं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ट्रेन वापस हजारीबाग लौटेगी। आगमन का समय 10:25 होगा और ट्रेन यहां से 10:30 रांची के लिए रवाना हो जाएगी।
हमेशा क्षेत्र की विकास के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं सांसद मनीष जायसवाल-स्थानीय मोहम्मद वाजिब
स्थानीय लोग भी ट्रेन के आगमन से काफी खुश है और सांसद मनीष जायसवाल के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यतीत कर रहे हैं। स्थानीय मोहम्मद वाजिब बताते हैं कि सांसद मनीष जायसवाल हमेशा क्षेत्र की विकास के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। उनके जैसा सांसद हजारीबाग को पहली बार मिला है। सांसद के अथक प्रयास की ही देन है कि हजारीबाग को सावन स्पेशल ट्रेन मिली है। साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी सावन स्पेशल ट्रेन के लिए धन्यवाद कहा है।
ट्रेन का संचालन और ठहराव
दिन: हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार
हज़ारीबाग टाउन आगमन: 02:40 AM
हज़ारीबाग टाउन प्रस्थान: 02:45 AM
रूट: रांची → मुरी → बरकाकाना → हज़ारीबाग टाउन → कोडरमा → गया से सुल्तानगंज होकर भागलपुर
ट्रेन का संचालन और ठहराव
दिन: हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
हज़ारीबाग टाउन आगमन: 10:25 PM
हज़ारीबाग टाउन प्रस्थान: 10:30 PM
रूट: भागलपुर → सुलतानगंज → जमालपुर → किउल → हज़ारीबाग टाउन → बरका काना → मुरी → रांची
ट्रेन संख्या: 08646 (रांची → भागलपुर)
08645 (भागलपुर → रांची)
समय अवधि:
10 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक (08646)
11 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक (08645)
Highlights