Hazaribagh: उत्पाद विभाग हजारीबाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। दरअसल, यह मिनी शराब फैक्ट्री झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र चौपारण थाना क्षेत्र के भदान गांव में चलाई जा रही थी।
Hazaribagh: अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
शराब तस्कर एक घर में शराब का निर्माण कर रहा था। इसकी सूचना उत्पाद विभाग हजारीबाग को मिली। उसके बाद आज अहले सुबह से छापेमारी अभियान चलाकर करीब 30 पेटी अवैध विदेशी शराब, 210 लीटर स्प्रिट के साथ-साथ विदेशी शराब बनाने वाली केमिकल को जब्त किया है। हालांकि, इस दौरान शराब तस्कर फरार हो गया।
Hazaribagh: शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
कार्रवाई को लेकर उत्पाद विभाग के उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है और लगभग 15 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब को भी जब्त किया गया है। कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्र में चल रहे शराब माफियाओं के बीच दहशत भी देखने को मिल रही है। यह शराब का कनेक्शन बिहार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया जाता है कि चौपारण में शराब बनाई जाती थी और बिहार सप्लाई की जाती थी।
Highlights