Hazaribagh: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के समीप स्थित ज्योति ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया। हालांकि, पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है।
Hazaribagh: ज्योति ज्वेलर्स में चोरी
भुक्तभोगी संजय सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात 8 बजे दुकान बंदकर घर चले गए थे। देर रात स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर हाई सिक्योरिटी लॉकर भी तोड़ा गया है।
जांच करने पर करीब 20 लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण और 15 हजार रुपये नकद गायब पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही बरकट्ठा थाना पुलिस और बरही अनुमंडल के एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Hazaribagh: व्यवसायियों में दहशत
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, लगातार तीसरी बार स्वर्ण व्यवसायियों को निशाना बनाए जाने से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights