Barhi Police Success : हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज अपहरणकांड का पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक अपहरणकर्ता का को गिरफ्तार किया है वहीं आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
घटना देर रात की है जब करसो गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार का अज्ञात अपराधियों ने कार से अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से पाँच लाख रुपये फिरौती की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ अजित कुमार बिमल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
Barhi Police Success : पुलिस ने युवक को सकुशल किया बरामद
तकनीकी शाखा की मदद से छापेमारी करते हुए पुलिस ने गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से रात 1:45 बजे सौरभ कुमार को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान अपहरणकर्ता अरुण कुमार उर्फ अरुण पाठक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि फिरौती में 17 हजार रुपये ऑनलाइन भेजे गए थे। जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों की योजना नाकाम रही। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
Highlights