Sunday, September 7, 2025

Related Posts

Hazaribagh : प्रेमी युगल ने जहर खा कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Hazaribagh : जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान पुंदौल गांव निवासी मंटू पांडे एवं चंदौल गांव निवासी सुलेखा कुमारी के रुप में हुई है। दोनों प्रेमी युगल बीती शनिवार की रात जहर खा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों के परिजनों ने अलग-अलग समय में रात को ही इलाज के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

Hazaribagh : अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल

स्थिति नाजुक होने के कारण दोनों को रेफर हजारीबाग रेफर कर दिया गया। हजारीबाग से भी सुलेखा को रांची के लिए रेफर कर दिया गया जिसकी मौत रास्ते में हो जाने की बात कहीं जा रही है। परिजनों ने शव को अपने पैतृक गांव चंदौल लाकर आज दिन में जैसे ही श्मशान घाट ले जाकर अग्नि संस्कार होने वाली थी कि बड़कागांव पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।

वहीं दूसरी ओर मंटू पांडे को भी हजारीबाग से रेफर कर देने की तैयारी चल ही रही थी कि उसकी मौत हो गई। मंटू पांडे के शव को भी हजारीबाग सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। उक्त दोनों युवक युवती का जहर खाने का चर्चा दोनों गांव में तेजी से फैल गई। हालांकि दोनों के परिवार द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की भी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही जा रही है।

Hazaribagh : युवती ने पेट में दर्द होने की बात कही

युवती ने पेट में दर्द होने की बात अपने परिजनों को बताई जिसे इलाज के लिए बड़कागांव ले जाने के बाद जहर खा जाने की बात सामने आई। जबकि मंटू पांडे को आधी रात को उल्टी होने लगी तो परिजनों को बताया कि मैं सल्फास का गोली खा लिया हूं। उक्त दोनों युवक-युवती का एक साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की गांव में जितनी मुंह उतनी बातें की चर्चाएं हो रही है। वहीं दोनों के परिजन भौचक हैं।

Hazaribagh : वीडियो कॉलिंग पर बात करते हुए युवक ने खाया जहर

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार युवक मंटू ने अपने दूसरे नवनिर्मित घर के छत पर चढ़कर रात को वीडियो कॉलिंग करते हुए लड़की से काफी देर तक बात किया। तत्पश्चात दोनों ने जहर खा ली। बड़कागांव थाना के एसआई अभिषेक कुमार ने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही श्मशान घाट पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। जबकि लड़के की मौत हजारीबाग सदर अस्पताल में होने के बाद वहीं से पोस्टमार्टम किया गया।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe