Hazaribagh: नशा तस्करी के विरुद्ध हजारीबाग पुलिस ने आज फिर से बड़ी कार्रवाई की है। हजारीबाग पुलिस ने एक साथ लोहसिंघना, कोर्रा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है। तीनों थाना क्षेत्र से करीब 40 किलो मादक पदार्थ अफीम को जब्त किया है। इस कार्रवाई में नशा के तस्कर में शामिल 6 लोगों लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
Hazaribagh: डेढ़ करोड़ रुपये की अफीम जब्त
जब्त अफीम की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हजारीबाग शहर में कुछ लोगों के द्वारा अफीम की बिक्री करने की सूचना है। इसके आधार पर अफीम सहित अफीम तस्करों को धर पकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व हजारीबाग के एसडीपीओ अमित आनंद कर रहे थे।
Hazaribagh: मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई
इसी टीम के द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया और इस दौरान यह मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई है। आगे उन्होंने बताया कि अगर आपके आसपास के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अफीम ब्राउन, शुगर या अन्य नशा के पदार्थ का खरीद बिक्री करता है तो इसकी जानकारी आप सीधा पुलिस अधीक्षक को दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और हजारीबाग पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार 6 नशा के तस्कर हजारीबाग जिला और चतरा जिला के रहने वाले हैं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights