हिंदू और महिलाओं पर अत्याचार को लेकर मुखर हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल

हजारीबाग. बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिलांतर्गत गोला प्रखंड स्थित ग्राम सोसोकलां में बीते 04 फरवरी 2025 को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बच्चियों और महिलाओं के जुलूस पर हुई पत्थराव की घटना को लेकर मुखर हो गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था, जो आज पूरा हो गया है। आरोपियों के बचाव पक्ष में पुलिस प्रशासन की भूमिका को देखते हुए उन्होंने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

धरना पर बैठे सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि जहां एक ओर देश महिला और बच्चियों के सम्मान और उनकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बच्चियों पर पत्थराव जैसे शर्मनाक घटना पर भी चुप्पी साधी हुई है। ऐसा झारखंड के वर्तमान सरकार से ही संभव है। उन्होंने कहा कि देश महिला, बच्ची और हिंदुओं पर अत्याचार कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। इस आंदोलन में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और आजसू पार्टी का भी साथ सांसद मनीष जायसवाल को समर्थन और साथ मिला है। धरने की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने और मंच संचालन जिला महामंत्री विजय जायसवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन गोला भाजपा मंडल अध्यक्ष भाजपा बबलू साव ने किया।

जिला प्रशासन पहुंचा धरना स्थल, सांसद से की वार्ता

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के धरने में बैठने के करीब चार घंटे के बाद रामगढ़ जिला प्रशासन का एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंचा, जहां करीब आधे घंटे से अधिक समय तक धरने में बैठे सांसद मनीष जायसवाल से वार्ता हुई। वार्ता के दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सरकार के इशारे पर एक पक्ष को सहयोग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुरजोर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों के साथ मारपीट हुई, वो नाबालिग है तो आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट क्यों नहीं लगा, एक महीने बीतने के बाद भी चार्जशीट क्यों नहीं फाइल हुई, पुलिस के सामने घटना घटी और पुलिस के साथ भी मारपीट एवं धक्कामुक्की होने के बावजूद पुलिस की तरफ एफआईआर क्यों नहीं की गयी और उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही झूठे एफआईआर क्यों दर्ज कर दी गयी।

प्रशासन की ओर से वार्ता करने पहुंचे अधिकारियों के सांसद मनीष जायसवाल के सवालों की झड़ी पर पसीने छूट गए और उनकी बोलती बंद हो गई। लगातार वार्ता के बाद प्रशासन की ओर से सांसद मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया गया कि विधिसम्मत अगर पॉक्सो एक्ट लगेगा तो ज़रूर लगाया जाएगा। साथ ही एक महीने के अंदर इस घटना की चार्टशीट की कार्रवाई पूरी कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा और सफ़रर पक्ष पर हुई एफआईआर की जांच कर जो दोषी नहीं होंगे, उनका नाम केस से हटाया जाएगा।

प्रशासन की ओर से वार्ता करने पहुंचे रामगढ़ एसडीओ अनुराग तिवारी, डीएसपी हैडक्वाटर चंदन वत्स, गोला सीओ समरेश भंडारी, बीडीओ सुधा वर्मा, रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पाण्डेय और थाना प्रभारी अभिषेक कुमार की उपस्थिति में सांसद मनीष जायसवाल ने धरने में शामिल लोगों से सहमति लेने के बाद इस अनिश्चितकालीन धरने को तत्काल समाप्त कर एक महीने के अंदर इस मामले पर कार्रवाई पूर्ण नहीं होने पर पुनः इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन करने की बात कही।

हम छेड़ेंगे नहीं, अगर छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं: मनीष जायसवाल

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सनातन धर्म के लोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं। हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम कदापि छोड़ेंगे नहीं। वर्तमान झारखंड की गठबंधन सरकार की शह में जिस प्रकार एक समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदू धर्म के हरेक आयोजन में विघ्न डालकर सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया है और उनके नापाक इरादे में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है, उससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। ऐसे कार्यों के प्रति हमारी प्रतिक्रिया भी जरूरी है। गोला के सोसोकलां में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन में पथराव की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन का जमीर जगाने के लिए बाध्य होकर जनांदोलन की तरह रुख अख्तियार किया गया है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज जातियों में नहीं बंटकर, एक रहें और ऐसे ही क्रिया की प्रतिक्रिया दें तो निश्चित रूप से हमपर कोई अत्याचार नहीं कर सकेगा।

प्रशासन नहीं तो जनता करेगी सीधी कार्रवाई: चंद्रप्रकाश चौधरी

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन तुष्टिकरण की नीति पर कार्य कर रही है, लेकिन हम इस धरने के माध्यम से सरकार और प्रशासन को चेता देना चाहते हैं कि न्यायपूर्ण कार्रवाई करें अन्यथा जनता सड़क पर उतरकर सीधी कार्रवाई करेगी।

खूब लगे जय श्री राम के नारे

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने धरने के दौरान खुद अपने हाथों पर एक तख्ती लेकर बैठे, जिसमें लिखा था, हिन्दुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान..। वहीं बीजेपी और आजसू के अन्य नेताओं और स्थानीय लोगों के हाथों में तख्तियों के माध्यम से झारखंड सरकार होश में आओ, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन हाय हाय, सोसोकलां के पीड़ितों को न्याय दो, तुष्टिकरण की राजनीति बंद करो, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, हिन्दुओं पर किए गए झूठे मुकदमे को वापस लो, सोसोकलां के दोषियों को अविलंब गिरफ़्तार करो, जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान लोगों ने जय श्री राम का नारा गुंजायमान कर और सरकार एवं जिला के पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाकर अपना पुरजोर विरोध जताया। धरना प्रदर्शन में उपस्थित हजारों लोगों ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के इस पहल की खूब सराहना की और हिंदू हितों की रक्षा के लिए उनके इस पहल के लिए उनका आभार जताते हुए धन्यवाद दिया ।

सांसद जायसवाल ने ली थी घटना की सुध

रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित ग्राम सोसोकलां में बीते 04 फरवरी 2025 को सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुए पत्थरबाजी मामले को लेकर 09 फ़रवरी 2025 को ही सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ के गोला प्रखंड स्थित ग्राम सोसोकलां के सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में घायल पीड़ितों की सुध लेने सीधे बजट सत्र के दौरान दिल्ली से यहां पहुंचे थे। उन्होंने यहां घटना की पूरी जानकारी ली और यहां उपस्थित प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को 15 दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र जनांदोलन को बाध्य होंगे। इसके बाद उन्होंने यहां से सीधे दिल्ली पहुंचे और लोकसभा के बजट सत्र के दौरान उन्होंने इस मामले को लोकसभा के सदन के माध्यम से राष्ट्रीय पटल पर रखते हुए केंद्र सरकार का इस ओर ध्यान भी आकृष्ट कराया ।

लोकसभा में सांसद मनीष जायसवाल ने उठाया था मामला

देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा के बजट सत्र- 2025 के बीते 11 फ़रवरी 2025 को लोकसभा के माध्यम से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने समस्त देश के समक्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे झारखंड राज्य में लगातार हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं को विस्तार से सदन पटल पर पुरजोर तरीके से रखा और इस और केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद मनीष जायसवाल ने सदन पटल पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि झारखंड राज्य में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के प्रति केंद्र सरकार का ध्यान दर्शाने के लिए मैं खड़ा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बीते सरस्वती पूजा के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिले के सोसो कला गांव में महिलाएं और बच्चे जुलूस लेकर विसर्जन करने के लिए जा रहे थे, तभी बच्चों पर पथराव किया गया, जिससे एक बेटी बहुत गंभीर रूप और अन्य बेटी और कई महिलाएं घायल हुई। इस मामले में केस तो हुआ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि उल्टा काउंटर केस पुलिस की तरफ से हिंदू समाज पर ही कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार साल 2022 में सरस्वती पूजा के दौरान हजारीबाग जिले के बरही के रूपेश पांडेय की हत्या कर दी गई और हजारीबाग जिले के ही बड़कागांव के महुदी गांव में आजादी के बाद से एक सड़क विशेष पर रामनवमी का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है। एक समुदाय विशेष द्वारा रोका जाता रहा है। यह भारत गणराज्य का सड़क है और हर सड़क पर हर व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति है। हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल से लोकसभा अध्यक्ष ने पूछा कि आपकी डिमांड क्या है तो उन्होंने स्पष्टता के साथ कहा कि मैं आपसे आग्रह करूंगा कि केंद्र सरकार ऐसे मामले पर हस्तक्षेप करें और हिंदुओं पर झारखंड में हो रहे अत्याचार पर कारवाई कराएं। साथ ही महुदी में रामनवमी जुलूस को संपादित कराएं।

भाजपा-आजसू के इन नेताओं ने भी धरने को किया संबोधित

रामगढ़ बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, बीजेपी नेता रंजीत कुमार सिन्हा, अमरेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर चौधरी, प्रो.संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, रंजीत पांडेय, रंजन फ़ौजी, राजू चतुर्वेदी, रमेश वर्मा, पुरुषोत्तम पांडेय, पंचम चौधरी, विजय कुमार ओझा, मनोज कुमार महतो, बबलू साव, अशोक कुमार, रवि हाजरा मनसू वेदिया, गौतम महतो, अजय ओझा, राजेंद्र कुशवाहा, दिलीप सिंह, सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर,शीतल सिंह, स्नेहलता चौधरी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, आजसू नेता जलेश्वर महतो, गोविंद मुंडा, युगेश महतो, महेंद्र महतो, अंगद महतो, पंकज कुमार महतो, शरद त्रिपाठी, गोविंद मुंडा, ममता सोनी, दिनेश महतो, जलेश्वर महतो, जया देवी, लालचंद महतो, सोसोकलां ग्रामवासी राही चौधरी, धनेश्वर ठाकुर, राजेश महतो, बबलू ठाकुर, डॉ. अनिल कुमार, अशोक राम वेदिया, दीपक मुंडा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Video thumbnail
गैंगस्टर अमन साहू का श'व लेने नहीं पहुंचे परिजन, पोस्टमार्टम में खुलासा, कहाँ - कहाँ लगी गोलियां
02:49
Video thumbnail
Cabinet Press Briefing : झारखंड कैबिनेट की बैठक में लिए गए कौन - कौन से बड़े फैसले - LIVE
02:38:07
Video thumbnail
आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, CM ने दिए निर्देश-अलर्ट रहें प्रशासन #Shorts |22Scope
01:47
Video thumbnail
आदिवासी कौन ? बताते कांग्रेस MLA Rajesh Kachhap ने कुड़मी को ST में शामिल करने को लेकर क्या कहा ?
06:15
Video thumbnail
जब UP में विकास दुबे का गाड़ी पलटे तो वाह - वाह, और झारखंड में अमन साहू का हो तो सवाल क्यों #shorts
00:42
Video thumbnail
Holika Dahan 2025: कब होगी होली ? होलिका दहन का शुभ मुहूर्त जानिए आचार्य भरत से, जानें विधि और महत्व
06:16
Video thumbnail
कब होगी होली ? Holika Dahan का शुभ मुहूर्त जानिए आचार्य भरत से-LIVE
06:01
Video thumbnail
Cabinet Press Briefing : झारखंड कैबिनेट की बैठक में जानिए कौन - कौन से 31 प्रस्तावों पर लगी मुहर
22:06
Video thumbnail
CM हेमंत ने पुलिस प्रशासन को साफ - साफ कहा त्यौहारों के मौसम में उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटें
03:50
Video thumbnail
विधायक जयराम महतो ने दी राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएँ | Holi 2025 | #Shorts | 22Scope
00:19
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -