हजारीबाग. सांसद मनीष जायसवाल ने 100 बेटियों का सामूहिक विवाह कर्जन ग्राउंड में कराया। यह सामूहिक विवाह किसी शाही शादी से कम नहीं था। 100 दूल्हे गाड़ियों में सवार होकर शादी करने पहुंचे। वहीं बारात में शामिल लोग पूरे उत्साह के साथ नाचते झूमते विवाह स्थल तक पहुंचे। निर्धारित सिमरा गेस्ट हाउस के पास से बारात निकाली गई थी। बारात की अगुवाई स्वयं सांसद मनीष जायसवाल और उनकी पूरी टीम ने की। वहीं इन नवविवाहितों ने सांसद मनीष जायसवाल का आभार जताया।
Highlights
सांसद मनीष जायसवाल ने कराया सामूहिक विवाह
वहीं इन नवविवाहितों में एक जोड़ी सुशांत और काजल की भी थी। सुशांत बोल नहीं सकता और सुन नहीं सकता है, जबकि काजल एक आंख से देख नहीं पाती है। इस दौरान समाज के लोगों ने खुले दिल से बारातियों का स्वागत किया। हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए बारात कर्जन ग्राउंड पहुंची। सामूहिक विवाह में बारातियों के लिए खाने से लेकर हर एक सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया था। शादी के दौरान बेटियों को उपहार स्वरूप स्कूटी और कई सामान दिए गए।
इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने कहा हर एक सक्षम व्यक्ति को कुछ ऐसा काम अवश्य करना चाहिए जिससे समाज के लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि 100 बेटियां जिनका विवाह यहां संपन्न हो रहा है, वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हर एक पिता की यह चाहत होती है कि अपनी बेटी की शादी धूमधाम के साथ करें। उन पिता का भी सपना साकार किया गया है। बेहद शानदार शादी का आयोजन किया गया है। बता दें कि पिछले दो महीने से सामूहिक विवाह की तैयारी चल रही थी।