Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

पीएम मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सभी को दी बधाई

हजारीबाग. बुधवार को हजारीबाग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को एतिहासिक और सफल बनाने के लिए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता, आम-जनता, मोदी समर्थक, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन को बधाई देते हुए आभार जताया।

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने दी बधाई

सांसद जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर से जहां पूरे देश को कई योजनाओं की सौगात दी, वहीं मटवारी के गांधी मैदान से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन करते हुए आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में “रोटी, बेटी और माटी” बचाने का संकल्प दिलाया और झारखंड में सत्ता परिवर्तन करने का उलगुलान किया।

सांसद जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के हजारीबाग आगमन के दौरान आप सभी लोगों ने उन्हें जो प्यार और समर्थन दिया, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व हजारीबाग में ऐसी भीड़ कभी हजारीबाग के इतिहास में किसी भी सभा में नहीं हुई थी। पीएम मोदी ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय से गांधी मैदान तक सड़क मार्ग से पहुंचकर जनभावना का सम्मान भी किया।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe