Hazaribagh: हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार पर अपनी ही पत्नी को आग लगाकर मारने का आरोप लगा है। यह आरोप उनकी पत्नी अनीता देवी के भाई राजू कुमार गुप्ता ने लोहसिंघना थाने में आवेदन देकर लगाया है। मामले पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी हजारीबाग के ही कटकमसांडी में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है। जब कानून सबके लिए एक है तो फिर हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार अभी तक पुलिस की पकड़ में क्यों नहीं आए हैं? उन्होंने हजारीबाग पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है और इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की है।
वहीं भारत सरकार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कानून सबके लिए एक है और इस पूरे मामले में जो भी गुनहगार है उन पर कार्रवाई जांच उपरांत होनी चाहिए, परंतु अगर हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार के ऊपर उनकी पत्नी के परिजनों ने यह आरोप लगाया है तो सर्वप्रथम उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए थी, लेकिन इस सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहता है। उन्होंने राज्य सरकार और हजारीबाग जिला प्रशासन से सर्वप्रथम एसडीओ अशोक कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी एसडीओ के सरकारी आवास में अर्धजली अवस्था में घायल हो गई थी तथा उसके बाद उनका इलाज हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में किया गया था तथा बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां से उन्हें देवकमल अस्पताल रांची रेफर किया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई थी। उसके बाद हजारीबाग में उनके परिजनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था एवं थाने में आवेदन दे कर यह आरोप भी लगाया गया था कि एसडीओ ने अपनी पत्नी को जलाकर मारा है।
वहीं हजारीबाग में भाजपा के द्वारा सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं चतरा से लोजपा विधायक जनार्दन पासवान के नेतृत्व में न्याय यात्रा निकालकर तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार के ऊपर कार्रवाई की मांग भी की गई थी, परंतु अभी तक एसडीओ पुलिस की पकड़ से बाहर है।
हालांकि अब देखना यह होगा कि इसमें पुलिस आगे क्या कुछ कार्रवाई करती है, परंतु अभी भी हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ पुलिस की पकड़ से बाहर है और पुलिस अभी भी उन्हें पकड़ नहीं सकी है। इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई का इंतजार सभी लोगों को है।