Hazaribagh News: हजारीबाग के हबीबी नगर में बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के पास झाड़ी साफ करने के दौरान आज जोरदार विस्फोट होने से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेराबंदी में ले लिया है.
Hazaribagh News: ये है पूरा मामला
जांच टीमों ने हर बिंदु पर तहकीकात शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान रशीदा परवीन (पति: मुस्ताक), सद्दाम (पिता: यूनुस) और नन्ही परवीन (पति: सद्दाम) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक झाड़ी साफ करने का काम कर रहे थे. संभवतः पुराना विस्फोटक झाड़ी में दबा हुआ था, जो काम के दौरान फट गया. इसकी चपेट में ठंड से बचने के लिए पास की चारदीवारी के बगल में धूप सेंक रही एक महिला भी आ गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई.
घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए, जिससे माहौल में भय का आलम है. घटना की सूचना मिलते ही चार थानों के थाना प्रभारी, दो डीएसपी, स्वान दस्ते और हजारीबाग पुलिस की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची. टीम हर पहलू की पड़ताल कर रही है. विस्फोटक किस प्रकार का था और कैसे फटा, इसकी तहकीकात जारी है. फिलहाल किसी पदाधिकारी या स्थानीय ने घटना के कारणों पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है.
भारतीयों को Iran तुरंत छोड़ने की सलाह, बिगड़ते हालात को देखते हुए MEA ने जारी की एडवाइजरी
Hazaribagh News: आईजी ऑपरेशंस माइकल राज ने ये कहा
आईजी ऑपरेशंस माइकल राज ने बताया, ‘इस घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई है, जिसमें पति-पत्नी भी शामिल हैं. जांच चल रही है. पूरी तहकीकात के बाद ही विस्फोट के कारणों पर कुछ कहा जाएगा.’ उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि संदिग्ध वस्तुओं को छुएं नहीं और पुलिस को सूचना दें. पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह पुराना विस्फोटक हो सकता है. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

