Hazaribagh News: सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज (28 नवंबर) बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ हुआ. यह तीरंदाजी प्रतियोगिता हजारीबाग के कर्जन मैदान में खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में जिले के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के कुल 130 प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिला आर्चरी संघ द्वारा सांसद मनीष जयसवाल के निर्देशानुसार आयोजित यह प्रतियोगिता हजारीबाग की उभरती खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उद्घाटन से पहले सभी अतिथियों ने मैदान में मौजूद बच्चों से आत्मीय मुलाकात की, उनके उत्साह और तैयारी की प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद मंच पर संबोधित करते हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार किया तथा खेल भावना को जीवन का महत्वपूर्ण आधार बताया.
Hazaribagh News: खेल से पहले किया गया दस्तावेज जमा
महोत्सव के पहले दिन खेल शुरू होने से पहले शुक्रवार को खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और रैंकिंग राउंड संचालित हुआ. वहीं दूसरा दिन सभी खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन होने वाला है. इस दिन करो या मरो का खेल देखने को मिलेगा. कल के दिन एलिमिनेशन राउंड, सेमीफाइनल और फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. इसके साथ ही यह सांसद खेल महोत्सव का समापन हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पूरे आयोजन का उद्देश्य हजारीबाग के खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल, आधुनिक प्रशिक्षण और राष्ट्रीय स्तर की तैयारी का अनुभव उपलब्ध कराना है.
4 दिसंबर को भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, जानें PM Modi के अलावा किन-किन से करेंगे मुलाकात
Hazaribagh News: इन खेलों का हो चुका है सफल आयोजन
बात दें, सांसद खेल महोत्सव के तहत इससे पहले नमो फुटबॉल टूर्नामेंट और सांसद चेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है. अब तीरंदाजी और कबड्डी प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल महोत्सव को और व्यापक रूप दिया जा रहा है. कबड्डी प्रतियोगिता विधानसभा वार किया जा रहा है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रति सांसद मनीष जयसवाल की सक्रियता और सजगता लगातार परिलक्षित हो रही है, जो खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार कर रही है.

Hazaribagh News: प्रतिभाओं से भरपूर है हजारीबाग की धरती: सांसद मनीष जयसवाल
सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि हजारीबाग की धरती प्रतिभाओं से भरपूर है और सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जिले का गौरव हैं और उनके लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराना ही मेरा संकल्प है. मुख्य अतिथि उमेश प्रसाद मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि कर्जन मैदान में आयोजित यह भव्य खेल समारोह न केवल युवा खिलाड़ियों को अवसर देता है, बल्कि उनमें अनुशासन, धैर्य और लक्ष्य-साधना जैसे गुणों को भी मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी यह साबित करती है कि हजारीबाग खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है. महोत्सव के प्रथम दिन में खिलाड़ी और दर्शक कर्जन मैदान में अत्यंत उत्साह के साथ उपस्थित रहे, जिससे पूरा परिसर खेल भावना और जोश से सराबोर हो उठा.
Nirsa News: ‘मुर्गा लड़ाई’ के नाम पर चल रहा था जुआ का खेल, SDPO ने की कड़ी कार्रवाई
Hazaribagh News: ये रहें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, विशिष्ट अतिथि सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, जिला सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, तीरंदाजी कोच मनोज कुमार और रूपम कुमार की उपस्थिति में महोत्सव का विधिवत उद्घाटन तीरंदाजी के माध्यम किया गया. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

