Hazaribagh News: बीते कई महीनों से हजारीबाग के इचाक में आम जनता वहां तेजी से फैल रहे नशे और जुए से बहुत परेशान चल रहे हैं. जिसे देखते हुए आज (18 जनवरी) सभी लोगों ने इसके विरोध में इचाक बंद रखा. सभी लोगों ने तेजी से फैलते इस लत के विरोध में अपनी दुकाने बंद रखकर साथ ही टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया. पूरे इचाक में प्रदर्शन का असर साफ देखने को मिला. वहीं इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए आम जनता के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी मौके पर मौजूद दिखी.
Hazaribagh News: लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान इचाक में सभी दुकाने बंद दिखी. वहीं मौके पर प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर अपना विरोध भी दर्ज किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान प्रशासन से अपील करते हुए इचाक प्रखंड को नशा मुक्त बनाने की भी गुहार लगाई. साथ ही एक नशा मुक्त अभियान भी चलाने की मांग की.
Ranchi News: 12 बच्चे बरामद, बच्चा चोर गिरोह के 13 आरोपी गिरफ्तार
Hazaribagh News: प्रखंड में साफ देखने को मिला बंद का असर
रविवार को पूरे प्रखंड में बंद का असर साफ देखने को मिला. प्रखंड के अंदर आने वाले लगभग 100 गांवों के लोगों ने इसका समर्थन करते हुए अपने अपने दुकान बंद कर दिए. बंद दुकान के कारण पूरे शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिला. बंदी के दौरान पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा. नशे के खिलाफ जंग में लोग एकजुट और गोल बंद नजर आए.
Highlights

