Hazaribagh News: पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, जयप्रकाश नारायण केन्द्रीय कारा से फरार तीन कैदी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

Hazaribagh News: दिनांक 31 दिसंबर 2025 की रात जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग से फरार हुए तीन सजायाफ्ता कैदियों को हजारीबाग पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिला अंतर्गत करमाला थाना क्षेत्र से विधिवत गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी हजारीबाग पुलिस के लिए एक बड़ी और चुनौतीपूर्ण सफलता मानी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 7 बजे पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि रात्रि लगभग 1.30 बजे केन्द्रीय कारा से तीन कैदी फरार हो गए हैं. सूचना मिलते ही उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक सहित वरीय पदाधिकारियों की टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की.

Hazaribagh News: जांच में ये आया सामने

जांच में सामने आया कि फरार कैदियों में देवा भुइयां उर्फ देव कुमार भुइयां, राहुल रजवार एवं जितेन्द्र रवानी शामिल हैं, जो क्रमशः 20 वर्ष, 27 वर्ष एवं आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. तीनों ने जेल की खिड़की का लोहे का रॉड काटा, बेडशीट के सहारे नीचे उतरे और आंतरिक व बाहरी दीवार को पार करते हुए गोशाला तक पहुंचे. वहां कुछ देर रुकने के बाद लोहे के हुक, चादर से बनी रस्सी और लकड़ी के डंडे के सहारे दीवार फांदकर फरार हो गए.

Dhanbad News: वेनेजुएला के समर्थन में वामपंथी दलों ने किया प्रदर्शन, ट्रंप का पुतला फूंका

Hazaribagh News: प्रशासन के आवेदन पर लोहसिंघना थाना में दर्ज किया गया था FIR

केन्द्रीय कारा प्रशासन के आवेदन पर लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 196/2025 दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में तीन विशेष जांच दल (SIT) गठित किए गए. एक टीम तकनीकी सहयोग से, दूसरी टीम फरार कैदियों के मूवमेंट ट्रेल करने में और तीसरी टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी में जुटी रही.

Hazaribagh News: पहले इचाक भागे थे कैदी

जांच के दौरान पता चला कि कैदी पहले सिंदूर चौक, फिर इचाक के कुरहा गांव पहुंचे. वहां से बरकट्ठा, बरही, कोडरमा, गया, क्यूल और जसीडीह होते हुए 4 जनवरी को जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस से महाराष्ट्र रवाना हुए. 6 जनवरी को दौंड जंक्शन उतरने के बाद बस और पैदल सफर कर सोलापुर के कोरटी क्षेत्र स्थित एक ईंट-भट्ठा में मजदूरी करने लगे.

Hazaribagh News: पुलिस को हाथ लगी कामयाबी

लगातार पीछा करते हुए हजारीबाग पुलिस ने अंततः करमाला थाना क्षेत्र से तीनों फरार कैदियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस लगातार सतर्क और सक्रिय है. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img