Hazaribagh News: सूरज राणा हत्याकांड का खुलासा, 8 अभियुक्त गिरफ्तार

Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी चौक पर हुए सूरज राणा हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि-विवादित किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Hazaribagh News: पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने ये कहा

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह घटना 01 जनवरी 2026 की रात की है. इंद्रपुरी चौक के पास डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला कर सूरज कुमार राणा की निर्मम हत्या कर दी थी. इस हमले में कुलदीप सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज चल रहा है.

BN Singh Under 19 Tournament: चतरा ने जीता मैच, कोडरमा को 2 विकेट से हराया

Hazaribagh News: मृतक की पत्नी ने दी थी लिखित आवेदन

घटना के बाद मृतक की पत्नी काजल कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर लोहसिंघना थाना कांड संख्या 01/26 दर्ज किया गया. यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया.

Hazaribagh News: नोएडा सेक्टर-126 से तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

SIT ने मामले की गहन जांच करते हुए दिल्ली, नोएडा, रांची, रामगढ़ और चतरा सहित विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया. इसी क्रम में 10 जनवरी 2026 को नोएडा सेक्टर-126 से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर चार अन्य अभियुक्तों को बड़कागांव थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कोलवाडी से एक विधि-विवादित किशोर को निरुद्ध किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल कुमार यादव, रोशन यादव, दीपक यादव उर्फ दीपक कुमार, सोनू कुमार उर्फ सोनू साह, राहुल कुमार उर्फ लोलो, अमन कुमार उर्फ रोहन, मुकेश कुमार यादव एवं एक विधि-विवादित किशोर शामिल हैं.

Hazaribagh News: पुलिस ने किया ये बरामद

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा हुआ तलवार और बेसबॉल बैट भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हजारीबाग पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img