Hazaribagh : एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह एवं पीबी-नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजनाओं में गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया, जिससे पूरे परिसर में भक्ति और आनंद का माहौल बना रहा।
Hazaribagh : भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं
कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश सहित विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी कर्मचारियों ने मिलकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। यह आयोजन न केवल परंपरा और संस्कृति का प्रतीक रहा, बल्कि संगठन में एकता, सामूहिकता और सौहार्द की भावना को भी और सुदृढ़ किया।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
Highlights