हजारीबागः जिले में आए दिन चोरी की घटना सामने आती रहती है. चोरों के निशाने में अक्सर ज्वेलरी की दुकान या घर होते हैं. लेकिन अब चोरों की नजर मेडिकल दुकानों पर भी पड़ रही है. हजारीबाग के जैन पैट्रोल पंप स्थित क्लब फार्मा मेडिकल दुकान में बीते रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारो रुपए की चोरी को अंजाम दिया है. वहीं चोरों के सभी कारनामें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः हजारीबागः जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्रशरों पर की कारवाई
एक महीने में दो बार हुई चोरीः
एक महीने पहले भी इसी क्लब फार्मा मेडिकल में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की थी. फार्मा मेडिकल में यह घटना दूसरी बार घटित हुई है. मेडिकल के संचालक ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर छानबीन की गुहार लगाई.
Highlights