Hazaribagh : दो लाउडस्पीकर, बाइक और माइक, ऐसा भी है एक प्रत्याशी जो…

Hazaribagh : दो लाउडस्पीकर, बाइक और माइक, ऐसा भी है एक प्रत्याशी जो...

Hazaribagh : हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में समाहरणालय के पास उस समय सबकी निगाहें एक व्यक्ति पर आ टिकी जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के लिए प्रशांत कुमार वर्मा मोटरसाइकिल से पहुंच गए। दरअसल प्रशांत कुमार वर्मा के पास अपना चार पहिया नहीं है। नामांकन करने के लिए अपने मोटरसाइकिल को ही सजाकर समाहरणालय पहुंच गए।

ये भी पढ़ें- Breaking : 29 नहीं 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश ने… 

आमतौर पर जब कोई प्रत्याशी नामांकन करने के लिए पहुंचते है तो चार पहिया गाड़ी और बड़े-बड़े काफिला उसके साथ चलता है। हजारीबाग का एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत कुमार वर्मा मोटरसाइकिल से ही नामांकन करने के लिए पहुंच गया क्योंकि उसके पास अपनी कार नहीं है। उनका कहना है कि हजारीबाग में अब बदलाव चाहिए इसलिए वह चुनाव लड़कर सदन में जाना चाहता है ताकि हजारीबाग के विकास के लिए काम कर सके।

Hazaribagh : मोटरसाइकिल पर ही अपना प्रचार-प्रसार कर रहा है प्रशांत

प्रशांत कुमार वर्मा पिछले 6 माह से मोटरसाइकिल पर ही अपना प्रचार-प्रसार कर रहा है। मोटरसाइकिल पर उसने दो लाउडस्पीकर लगाया हैं। लाउडस्पीकर से अपनी बातों को जनता के बीच में रखता है। जहां भी 4, 5, 10 आदमी मिल जाता हैं तो उसका मोटरसाइकिल वहीं रुक जाता है और फिर प्रशांत अपनी बातों को रखना शुरू कर देता है। प्रशांत काफी दिनों से हजारीबाग में सुर्खियों का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : Flipkart एजेंट से लूट मामले में तीन शातिर गिरफ्तार, देसी कट्टा और… 

प्रशांत कुमार वर्मा का कहना है कि चुनाव धन-बल पर आश्रित हो गया है। जरूरत है यह प्रथा बदलने की। आम जनता चुनाव में हिस्सा लेगा और विजय होकर सदन तक पहुंचेगा तभी प्रजातंत्र भी सुरक्षित रहेगा। जब वे समाहरणालय परिसर मोटरसाइकिल से पहुंचे तो लोगों का हुजूम उन्हें देखने उमड़ पड़ा। निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन के दौरान नामांकन स्थल पर तीन गाड़ी प्रवेश कर सकता है।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—

 

Share with family and friends: