Dhanbad Breaking : धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुछ दिनों पहले कतरास में फ्लिपकार्ट एजेंट से लूट मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से 3 देसी कट्टा, तीन गोली, नकद बरामद किया है वहीं मौके से दो बाइक भी जब्त किया है।
ये भी पढ़ें- Lohardaga में भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार…
Dhanbad Breaking : हथियार के दम पर फ्लिपकार्ट एजेंट से हुई थी लूट
घटना के बारे में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले कतरास में फ्लिपकार्ट एजेंट से कुछ अपराधियों ने हथियार के दम पर कई सामान और रुपयों की लूट की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने लूट की घटनाओं को देखते हुए SIT का गठन कर बड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें- Ramgarh : अमर कुमार बाउरी ने नामांकन से पूर्व माँ छिन्नमस्तिके मंदिर में की पूजा-अर्चना…
इस टीम में बाघमारा डीएसपी तीन थानेदार समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों का नाम दानिश उर्फ बख्तर, रिजवान और भोला कु दास शामिल है। गिरफ्तार तीनो अपराधी बोकारो जिले के रहने वाले हैं।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—