Hazaribagh: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां 21वीं सदी के इस दौर में भी एक विधवा महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गई। बरही थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के नाम पर एक विधवा के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गई। घटना शुक्रवार की है, जबकि पीड़िता ने रविवार की रात बरही थाने में आवेदन देकर इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Hazaribagh: विधवा के साथ की बर्बरता
बरही थाना को दिए गए आवेदन के अनुसार, गांव के ही सात लोगों ने जो रिश्ते में पीड़ित के गोतिया है, शुक्रवार की रात घर में घुसकर विधवा महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की तथा डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसके शरीर के विभिन्न हिस्से को ब्लेड से काट कर खून निकल कर कर्मकांड किया।
Hazaribagh: सिर मुंडवा कर दोबारा मारपीट की
पीड़िता के अनुसार, बर्बरता का यह दौर रात 10:00 बजे से शनिवार की सुबह लगभग 3:00 बजे तक चला। आरोपियों ने 20000 रुपये लिए और गयाजी स्थिति प्रेतशिला ले जाकर विधवा महिला का सिर मुंडवा कर दोबारा मारपीट की और उसके बाल वही झाड़ी में फेंक दिए। फिर 80000 रुपये की मांग की गई। इसके बाद बेटे ने 10000 रुपये ट्रांसफर किया। शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे उसे बरही बाजार में लाकर छोड़ दिया गया। इसके बाद विधवा महिला अपना घर पहुंची।
Hazaribagh: मामले में एक गिरफ्तार
इसके बाद अपने बेटे के साथ विधवा महिला ने थाने में जाकर सभी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार से हुई टेलिफोनिक वार्ता पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले में तफ्तीश जारी है। किसी भी आरोपी को बख्सा नहीं जाएगा। एक आरोपी को जिसका नाम शंभू यादव है, उसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।
शशांक शेखर और पीयूष पांडेय की रिपोर्ट
Highlights