सीटेट के मामले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

रांची: झारखण्ड में जेटेट परीक्षा आयोजन करने, सीटेट को भर्ती में शामिल करने और नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक की मांग करने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।

इस मामले में अदालत ने राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि अब तक परीक्षा का आयोजन क्यों नहीं हुआ और क्या मौजूदा नियुक्ति प्रक्रिया में सीटेट को मान्यता दी जा सकती है।

सीटेट के मामले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

बता दें कि प्रार्थी ने अपनी याचिका के माध्यम से कोर्ट को बताया है कि राज्य सरकार ने 2016 के बाद से जेटेट परीक्षा आयोजित नहीं की है।

ऐसे में सरकार ने 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जेटेट की अनिवार्यता के साथ शुरू कर दी है। जिससे लाखों अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Share with family and friends: