धनबाद: विश्व कृमि दिवस पर करीब 14 लाख लोगों को कृमि की दवा खिलाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है इसी अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य सोमवार को जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर रोहित गौतम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 20 सितंबर को विश्व कृषि दिवस मनाया जाएगा।
उस दिन कृमि की दवा खिलाई जाएगी वहीं 29 तारीख को जो बच गए हैं जिनको दवा नहीं मिला पाई है उन्हे खिलाई जाएगी
इससे पूर्व अब तक आंगनबाड़ीकेन्द्र जिले के सरकारी और पब्लिक स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन कर कृमि की दवा का वितरण किया गया है और सभी को 1 से 19 साल के लोगो को दवा खिलाने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि पेट में कीड़ा रहने से कुपोषण होता है और ग्रोथ नहीं होता है एवं एनीमिया की भी समस्या उत्पन्न होती है इसी को दूर करने को लेकर सभी को कृमि की दवा खिलाने हेतु निर्देश दिए गए हैं और इसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले के सभी एक से 19 वर्ष के लोगों को कृमि की दवा खिलाई जा सके।