Sunday, August 10, 2025

Related Posts

Ranchi : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और आप्त सचिव संजीव लाल की जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई…

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में आज झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके आप्त सचिव संजीव लाल की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई होगी। यह मामला बहुचर्चित टेंडर कमीशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है।

ये भी पढ़ें- Breaking : मार डाला रे महंगाई! झारखंड में बढ़ गई बिजली के दाम… 

3 जनवरी और 13 फरवरी को काउंटर एफिडेविट दाखिल किया गया था

आलमगीर आलम ने 30 अगस्त 2024 को और संजीव लाल ने 12 दिसंबर को अपनी-अपनी बेल याचिकाएं दाखिल की थीं। दोनों मामलों में ईडी ने क्रमशः 3 जनवरी और 13 फरवरी को काउंटर एफिडेविट दाखिल किया, जिसके बाद से सुनवाई लगातार टलती रही।

ये भी पढ़ें- ICSE 10th Result 2025 : मैकेनिक का बेटा बना जिला टॉपर, परिवार में अपार हर्ष… 

सुनवाई में देरी को लेकर संजीव लाल ने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी, जबकि आलम ने एसएलपी दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 21 और 24 मार्च को दोनों मामलों में समयबद्ध तरीके से सुनवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद याचिकाकर्ताओं की ओर से हाई कोर्ट में आइए दाखिल कर शीघ्र सुनवाई की मांग की गई थी।

ये भी पढ़ें- Palamu : बंद घर से आ रही गंध खोला को मच गई सनसनी, सड़ी गली हालत में महिला का शव बरामद… 

Ranchi : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी छापेमारी

बताते चलें कि ईडी ने 6 और 7 मई को टेंडर कमीशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी छापेमारी की थी, जिसमें लगभग 37 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। इसके बाद मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू नौकर जहांगीर आलम को 7 मई को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- ICSC 10th Result 2025 : जमशेदपुर की बेटी शांभवी जायसवाल का जलवा, 100 प्रतिशत अंक लाकर पूरे देश की बनी टॉपर… 

इसी मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को ईडी ने पूछताछ के बाद हिरासत में लिया था। फिलहाल दोनों आरोपी रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। आज की सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं, क्योंकि इससे उनकी रिहाई की दिशा में बड़ा फैसला आ सकता है।

नीरज आर्या की रिपोर्ट–

 

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe