रांची. रांची और चाईबासा में बच्चों को एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ाए जाने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता खुशबू कटारुका ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य सरकार अब तक मामले की जांच रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश नहीं कर पाई है। इसके अलावा ब्लड बैंक के लाइसेंसों की जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई
इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को सभी जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने का स्पष्ट निर्देश दिया है। खुशबू कटारुका ने अदालत से आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में नियमित रूप से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाएं।
एचआईवी पॉजिटिव पाया गया
बता दें कि, रांची सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चे को संक्रमित रक्त चढ़ाया गया था, जिसके बाद वह एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। बच्चे के पिता ने इस घटना को लेकर झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था, जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए जनहित याचिका में परिवर्तित कर लिया था। इसी तरह चाईबासा सदर अस्पताल में भी पांच बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाया गया और वे भी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए, जिसमे सात वर्षीय थैलेसीमिया मरीज भी शामिल है।
Highlights
