हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई आज

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई आज

रांची:  सुप्रीम कोर्ट सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगा। सोरेन ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी है।

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की खंडपीठ सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगी। गत तीन मई को झारखंड हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली खारिज हो चुकी है।

गत 31 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ईडी ने सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। वर्तमान में वह रांची में बिरसा मुंड केंद्रीय कारागार में निरुद्ध हैं। गत 10 मई को शीर्ष अदालत ने सोरेन की एक अन्य याचिका का निपटारा कर दिया था।

इसमें उन्होंने मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला देने के लिए उच्च न्यायालय को निर्देश देने की मांग की थी।

Share with family and friends: