पटना : पूरे देश में आज बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर मौसम ने खलल डाल दी है। राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कल यानी 13 फरवरी की रात से ही झमाझम बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे से रूक-रूककर बारिश हो रही है। जिससे पूरा जनजवीन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिन में ही रात का नजरा देखने को मिल रहा है। जगह-जगह बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन ऐसे ही हालात रहेंगे। वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट