Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

लैंड स्कैम में MLA प्रदीप प्रसाद फंसे, हजारीबाग नेक्सजेन शोरूम की अवैध रजिस्ट्री में बने थे गवाह

हजारीबाग लैंड स्कैम में BJP MLA प्रदीप प्रसाद पर एसीबी की जांच का शिकंजा, वन भूमि की अवैध रजिस्ट्री में गवाह बनने पर दर्ज हुई FIRलैंड स्कैम हजारीबाग: झारखंड के चर्चित हजारीबाग लैंड स्कैम (Land Scam Case) में अब  सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का नाम भी  जुड़ता हुआ दिख रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच में खुलासा हुआ है कि विधायक प्रदीप प्रसाद उस विवादित रजिस्ट्री दस्तावेज के गवाह थे, जिसके जरिए वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री की गई थी। प्राथमिकी के अनुसार, जिस जमीन की रजिस्ट्री की गई, वह हजारीबाग के बभनवे मौजा, हल्का नंबर 11 के...

Bokaro Fire Accident : शॉर्ट सर्किट से स्कूटी जलकर खाक, दो घरों के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त

Bokaro Fire Accident : जिले के स्टील सिटी के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 8C, स्ट्रीट-43 के एक ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में एक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि दो आवासों (संख्या 2049 और 2050) के मुख्य दरवाजे भी आग की चपेट में आ गए। Bokaro Fire Accident: फायर ब्रिगेड ने बुझाई आगः आग लगने के बाद घना धुआं पूरे ब्लॉक में फैल गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद बीएसएल (Bokaro Steel Limited) और फायर...

टायर गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में टायर गोदाम में भीषण आग लगी है। इस अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, छठ पूजा के मौके पर पटाखा की चिंगारी से आग लगी है। ट्रक सहित पूरा टायर गोदाम जलकर राख हुआ।पुलिस प्रशासन की तरफ से पटाखे फोड़ने पर लगा था प्रतिबंध, चिंगारी से लगी आग बताया जाता है कि छठ महापर्व के अवसर पर प्रशासन के द्वारा पटाखे छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन पटाखे...

Ranchi : झारखंड के मजदूरों के लिए हेमंत सरकार की बड़ी पहल, अब ट्रेन में ही मिलेगी…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य के प्रवासी मजदूरों के हित में एक नई और अनोखी पहल की शुरुआत की है। अब राज्य के हजारों मजदूरों को रेल यात्रा के दौरान ही उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। यह सुविधा फिलहाल पांच लंबी दूरी की ट्रेनों में शुरू की गई है, जिसमें हटिया-आनंद विहार, हटिया-यशवंतपुर, धनबाद-एलेप्पी, संबलपुर-जम्मूतवी और हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi Murder : डबल मर्डर से दहली रांची! गला रेतकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस… 

इन ट्रेनों की बोगियों में ‘इंटरनल ब्रांडिंग’ के माध्यम से झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं और मजदूरों के अधिकारों से जुड़ी जानकारी दी जा रही है। ब्रांडिंग के तहत आकर्षक पोस्टर और सूचनात्मक पैनल लगाए गए हैं, जिससे मजदूरों को उनकी भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सफर के दौरान सहज रूप से मिल सके।

ये भी पढ़ें- Deoghar : शादी में गया था युवक अगले दिन जंगल में फंदे के सहारे लटका मिला शव, हत्या की आशंका… 

Ranchi : अब लंबी दूरी की ट्रेनों में मजदूरों को मिलेगी योजना संबंधी जानकारी

लेबर कमिश्नर संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि यह पहल मजदूरों की जानकारी और सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रवासी मजदूर अपने ही राज्य की योजनाओं से अनजान रहते हैं, जिससे उन्हें उनके हक नहीं मिल पाते। ट्रेनों में जानकारी उपलब्ध कराकर यह दूरी पाटने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Big Breaking : जर्सी नंबर 269 साइनिंग ऑफ! रोहित के बाद विराट कोहली ने कर दी टेस्ट से संन्यास की घोषणा… 

सरकार ने इसके साथ एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर मजदूर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में भी कारगर साबित होगी।

सौरव सिंह की रिपोर्ट–

 

Related Posts

रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व...

रांची के रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और व्रतियों ने...

 Birsa Munda Jail Chhath Puja News: Jharkhand Jails में छठ पूजा...

झारखंड की विभिन्न जेलों में छठ पूजा का आयोजन हुआ। रांची के बिरसा मुंडा जेल में 16 कैदियों सहित राज्यभर के 56 कैदियों ने...

Hazaribagh News: छठ के दौरान अर्घ्य देते वक्त महिला की हृदयाघात...

हजारीबाग के बंसवारी घाट पर अर्घ्य देते समय छठव्रती महिला ममता कुमारी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel