Hemant Soren Update : आज लगभग 148 दिन बाद हेमंत सोरेन होटवार जेल से बाहर निकले। जेल से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं का उन्होंने जोरदार अभिवादन भी स्वीकार किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन उनके बेटे और बड़ी संख्या में जेएमएम के बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जेल से बाहर निकलने के बाद हेमंत सोरेन का काफिला सीधा मोराबादी स्थित शिबू सोरेन आवास पहुंचे। इस दौरान हेमंत की माता रुपी सोरेन ने बेटे को टीका लगाकर व आरती उतारकर स्वागत किया। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की।
इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में जेएमएम के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। हेमंत सोरेन के बाहर निकलने के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी में एक दूसरे को मिठाइंयां खिला रहे हैं। हर तरफ कार्यकर्ता खुशी में पटाखे फोड़ रहे हैं और हेमंत सोरेन के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं।