25.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

हेमंत सोरेन गढ़वा से करेंगे खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत

Garhwa: महागठबंधन सरकार के तीन साल पूरे होने पर खतियानी जोहार यात्रा निकाली जा रही है.

इसकी शुरुआत गढ़वा से आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने जा रहे हैं.

जोहार यात्रा के जरिए महागठबंधन सरकार जनता के बीच जाएगी

और अपनी उपलब्धियां गिनाएंगी. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

सभी जिलों में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.

22Scope News

आज से 16 दिसंबर तक चलेगा खतियानी जोहार यात्रा

मुख्यमंत्री आज से 16 दिसंबर तक गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा और देवघर में खतियानी जोहार यात्रा पर रहेंगे.

मुख्यमंत्री सभी जिलों में एक-एक दिन रुकेंगे. इसके अलावा जिले की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.

साथ राज्य सरकार में शामिल घटक दल के नेता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

आज होगी जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

हर प्रमंडल के दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री जिले में कार्यकर्ताओं के साथ आम बैठक करेंगे.

आम बैठक में वे गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बातों को सुनेंगे. दूसरे दिन मुख्यमंत्री दूसरे जिले पहुंचेंगे,

जहां वे रिव्यू मीटिंग करेंगे. इसमें दोनों जिलों और प्रमंडल के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

उसी दिन वे दूसरे जिले में कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा करेंगे.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles