Israeli PM के घर पर Hezbollah का ड्रोन अटैक, 3 में से 2 ड्रोन को Israel ने हवा में मार गिराया

इजरायली पीएम नेतन्याहू

डिजीटल डेस्क: Israeli PM के घर पर Hezbollah का ड्रोन अटैक, 3 में  से 2 ड्रोन को Israel ने हवा में मार गिराया। एक बार फिर Hezbollah और Israel के बीच संघर्ष तेज हो गया है। शनिवार को Hezbollah ने Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन अटैक किया।

आईडीएफ की मानें तो 3 ड्रोन से हमला हुआ था जिसमें से 2 को Israeli सेना के हेलीकॉप्टर ने हवा में ही मार गिराया गया जबकि एक ड्रोन ने इमारत को हिट किया है।

Hezbollah के इस ड्रोन हमले में Israeli PM सुरक्षित…

Hezbollah का ड्रोन हमला Israel के कैसरिया इलाके में हुआ है। Hezbollah के इस हमले का असली टारगेट इस इलाके में मौजूद Israeli PM बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास था। एक ड्रोन ने कैसरिया में एक बिल्डिंग को हिट किया है।

आईडीएफ ने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालात की जांच जारी है। कैसरिया में ड्रोन हमले को लेकर Israeli PM कार्यालय की ओर से भी बयान जारी कर कहा गया है। कहा गया है कि बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी हमले के दौरान कैसरिया वाले आवास पर नहीं थे।

Hezbollah के ड्रोन हमले में PM आवास को ही निशाना बनाने कोशिश थी। लेकिन Hezbollah के ड्रोन जैसे ही इलाके में घुसे सायरन बजने लगा। उसके बाद Israeli सेना ने हेलीकॉप्टर से ड्रोन को निशाना बनाया।

इजरायली पीएम नेतन्याहू
इजरायली पीएम नेतन्याहू

Hezbollah और हमास ने भी Israel के साथ जंग जारी रहने की बात कही…

इससे पहले Israeli सेना ने बताया कि लेबनान से एक रॉकेट Israeli शहर हाइफा पर दागा गया था। Israeli सेना ने हाल ही में गाजा में हमास प्रमुख याह्या सिनवार को ढेर किया है। हालांकि बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार की मौत के बाद कहा था कि जंग अभी भी जारी है।

इससे पहले Israeli सेना द्वारा हमास के लगभग सारे शीर्ष कमांडर्स और Hezbollah के शीर्ष नेतृत्व का भी सफाया कर दिया गया है। Hezbollah और हमास ने भी Israel के साथ जंग जारी रहने की बात कही है।

ऐसे में माना जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई के तहत Hezbollah द्वारा ये हमले किए जा रहे हैं।

Share with family and friends: