पटना: BPSC 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के विरोध में परीक्षा के पहले से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब तक जारी है। बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दुबारा लिए जाने की मांग सरकार और आयोग द्वारा नहीं माने जाने के बाद छात्रों ने पटना हाई कोर्ट का रुख किया था। पटना हाई कोर्ट ने परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है।
Highlights
BPSC ने पहले ही मना किया था Re Exam के लिए
BPSC परीक्षा रद्द कर दुबारा आयोजित करवाए जाने संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने BPSC को राहत दी है और अपने फैसला में कहा है कि परीक्षा दुबारा नहीं ली जाएगी। बता दें कि बीते वर्ष 13 दिसंबर को राज्य के 912 परीक्षा केन्द्रों पर चार लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान ही पटना में स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगा कर हंगामा किया था।
यह भी पढ़ें – PUSU Election: कल होगा मतदान और मतगणना, 19 हजार मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला…
बाद में BPSC ने एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दुबारा आयोजित की लेकिन अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि पूरी परीक्षा रद्द कर दुबारा ली जाये। याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा में धांधली और परीक्षा के दौरान ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में वायरल होने की बात कही थी। इसी मामले को लेकर पप्पू यादव एवं अन्य ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बीते दिनों पटना हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
कोचिंग संस्थान करेंगे सुप्रीम कोर्ट का रुख
BPSC 70वीं परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट के फैसला के बाद अब बीपीएससी के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित करवाने का रास्ता साफ हो गया है तो वहीं पटना के कुछ कोचिंग संस्थानों ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। बता दें कि BPSC के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन राजद, जन सुराज समेत कई राजनीतिक दलों ने भी क्यिया था और राज्य सरकार और बीपीएससी पर दबाव बनाने की कोशिश की थी कि 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दुबारा लिया जाये। इस बीच बीपीएससी ने पीटी परीक्षा परिणाम घोषित कर मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा भी कर दी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Eid और रामनवमी के दौरान अशांति फ़ैलाने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को किया अलर्ट
महिलाओं का सम्मान ही नहीं मांग पर कार्रवाई भी करते हैं CM नीतीश…, शराबबंदी के साथ ही…