High Profile Killing Investigation : अमरेकी बांग्लादेशी ने साथी बांग्लादेशी सांसद के मर्डर की 5 करोड़ की दी थी सुपारी, प्रेमिका का भी किया इस्तेमाल

कोलकाता : High Profile Killing Investigation अमेरिकी नागरिकता हासिल कर चुके बांग्लादेशी अप्रवासी अख्तरुज्जमां शाहीन ने अपने साथी बांग्लादेशी सांसद अनवारूल अजीम की हत्या की साजिश रची और पूरी योजना में खुद को इतनी दूरी पर बनाए रखा कि उसके छींटे उस तक न पहुंचे। इसके लिए उसने मुंबई के कसाई जेहाद हवलदार से संपर्क साधा और उसे 5 करोड़ रुपये में साथी के मौत की सुपारी दी। इस काम के लिए कसाई जेहाद को उसने 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया। High Profile Killing Investigation :

साथी सांसद को कत्ल के ठिकाने पर बुलाकर घेरने में कोई परेशानी ना आए, इसके लिए साजिशकर्ता अमेरिकी बांग्लादेशी शाहीन ने अपनी प्रेमिका सिलिस्ती रहमान का भी इस्तेमाल किया। घटना को अंजाम देने से पहले शाहीन कोलकाता में ही था लेकिन साजिश पर अमल शुरू होते ही उसने गत 10 मई को कोलकाता छोड़ दिया था।

मुंबई के कसाई जेहाद हवलदार से संपर्क साधा और उसे 5 करोड़ रुपये में साथी के मौत की सुपारी दी। इस काम के लिए कसाई जेहाद को उसने 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया।
High Profile Killing Investigation : बारासात कोर्ट में पेशी के लिए कसाई जेहाद को ले जाते पुलिस अधिकारी

सुपारी किलर ने काटी सांसद की बोटियां, कोर्ट ने 12 दिनों के पुलिस रिमांड में भेजा

इस हाई प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय हत्याकांड मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सुपारी किलर जेहाद हवलदार को शुक्रवार को बारासात कोर्ट में पेश किया। वहां उसका चेहरा पुलिस ने कपड़े से ढंक रहा था। मामले की जांच कर रही सीआईडी ने इस सुपारी किलर से इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस संबंधी अभी कई और राज हाथ लगने की उम्मीद जाहिर की तो कोर्ट ने उस पर गंभीरता से विचार किया। High Profile Killing Investigation :

साथ ही कोर्ट के समक्ष जेहाद ने अपना अपराध कबूला और अन्य साथियों संबंधी भी कुछ वही बातें दोहराईं जो पुलिस ने अपने पत्रक में प्रस्तुत किया था। जेहाद ने कोर्ट को बताया कि सांसद को मार डाले जाने के बाद उसी ने उसके शरीर को बोटियों में काटा और उन टुकड़ों पर हल्दी का लेपन लगाकर पॉलीथिन बैगों में पैक करवाया जिसे अन्य आरोपियों ने अटैची और अन्य कैरीबैग में जहां-तहां खुर्दबुर्द करने के इरादे से ले गए थे।

वह बांग्लादेश वापस अपने घर जाने को अवैध रूप से सीमापार करने की तैयारी में था तभी बीते गुरूवार को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने उसने सीमावर्ती भारतीय इलाके बनगांव से हिरासत में ले लिया। बारासात कोर्ट ने जेहाद हवलदार को 12 दिनों की सीआईडी रिमांड में भेजा है।

कोर्ट के समक्ष जेहाद ने अपना अपराध कबूला और अन्य साथियों संबंधी भी कुछ वही बातें दोहराईं जो पुलिस ने अपने पत्रक में प्रस्तुत किया था। जेहाद ने कोर्ट को बताया कि सांसद को मार डाले जाने के बाद उसी ने उसके शरीर को बोटियों में काटा और उन टुकड़ों पर हल्दी का लेपन लगाकर पॉलीथिन बैगों में पैक करवाया जिसे अन्य आरोपियों ने अटैची और अन्य कैरीबैग में जहां-तहां खुर्दबुर्द करने के इरादे से ले गए थे।
High Profile Killing Investigation : बांग्लादेश की सीमा से दबोचे गए सांसद मर्डर केस के आरोपी कसाई जेहाद की फोटो

न्यू टाउन के फ्लैट में फिल्मी स्टाइल में हुआ मर्डर और साक्ष्य मिटाने का इंतजाम

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के पॉश रिहायशी इलाके के फ्लैट में हुई हत्या किसी मुंबइया फिल्म की पटकथा से कम नहीं है। कसाई जेहाद हवलदार से पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक कि आपसी धंधे पर खास बातचीत के बहाने शाहीन की प्रेमिका सिलिस्ती रहमान के कहने पर ही इलाज के बहाने कोलकाता पहुंचे बांग्लादेशी सांसद दुश्मनों की महफिल में घिर गए।

साजिशकर्ता अमेरिकी बांग्लादेशी शाहीन ने अपनी प्रेमिका सिलिस्ती रहमान का भी इस्तेमाल किया।
High Profile Killing Investigation : प्रेमिका सिलिस्ती रहमान का भी इस्तेमाल किया।
High Profile Killing Investigation :

लटके-झटके के साथ अपनेपन के अंदाज में बात करते दिख रही सिलिस्ती का भी अंदाज बदला तो सांसद के तेवर नरम पड़ने लगे। मुख्य साजिशकर्ता की ओर से फ्लैट में पहुंचे खास सहयोगी अमानुल्लाह और उसके साथियों ने सांसद पर शाहीन के बकाया रकम देने का दबाव बनाया। सांसद ने ना-नुकर की और बहाने बनाने शुरू किए तो अमानुल्लाह ने सांसद पर तमाचा जड़ दिया। High Profile Killing Investigation :

उसके बाद सीन क्लामेक्स की ओर बढ़ा। तकिए से मुंह दबाकर सांसद की हत्या कर दी गई। सांसद के दम तोड़ते ही मुख्य साजिशकर्ता शाहीन को इस बात की जानकारी दी गई कि मिशन पूरा हो गया। फिर लाश ठिकाने लगाने पर काम शुरू हुआ। ब्लीचिंग पाउडर से फ्लैट के फर्श को साफ किया गया लेकिन दीवारों और पलंग के पायों पर खून के धब्बे हड़बड़ी में साफ करना भूल गए। सीसीटीवी में उनके फ्लैट में आने और वापस जाने के बारे में भी इन्हें कोई भनक नहीं थी जहां से आरोपियों के बारे में अहम सुराग पुलिस को हाथ लगे।

आपसी धंधे पर खास बातचीत के बहाने शाहीन की प्रेमिका सिलिस्ती रहमान के कहने पर ही इलाज के बहाने कोलकाता पहुंचे बांग्लादेशी सांसद दुश्मनों की महफिल में घिर गए। लटके-झटके के साथ अपनेपन के अंदाज में बात करते दिख रही सिलिस्ती का भी अंदाज बदला तो सांसद के तेवर नरम पड़ने लगे।
High Profile Killing Investigation : प्रेमिका सिलिस्ती रहमान का भी इस्तेमाल किया।

गोल्ड स्मगलिंग के धंधे में 100 करोड़ की हेराफेरी ने दोस्ती को दुश्मनी में बदला, मिली मौत

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के संबंध में बांग्लादेश की पुलिस के इनपुट के साथ पश्चिम बंगाल की पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बताया कि निहत सांसद अजीम और अख्तरुज्जमां शाहीन गोल्ड स्मगलिंग के अवैध धंधे में पुराने दोस्त थे। पैसों को लेकर उनमें मतभेद हो गया। दोस्ती देखते ही देखते दुश्मनी में बदल गई।

अजीम ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम अपने पास रख ली। अपने गृहनगर झेनैदाह में शाहीन मियां के नाम से मशहूर अख्तरुज्जमां दुबई से बांग्लादेश में सोने की तस्करी करता था जबकि झेनैदाह से सत्तारूढ़ अवामी लीग के सांसद अजीम यह सुनिश्चित करते थे कि खेप भारत में सही लोगों के हाथों में पहुंचे। पिछले साल अजीम ने अख्तरुज्जमां से कहा था कि वह ज्यादा हिस्सा चाहता है और उसके बाद अख्तरुज्जमां ने अजीम की मांग को ठुकरा दिया।

फिर दोनों के बीच दरार पैदा हो गई। जब अजीम को 100 करोड़ रुपये से अधिक पैसे मिले और उसने उसे अपने ही पास रख लिया तो दोनों के बीच दुश्मनी ने जानलेवा रूप लिया। अख्तरुज्जमां ने अजीम से पैसे मांगने शुरू कर दिए और दोनों ने मामले को निपटाने के लिए बीते छह माह में कई बार मुलाकात की। फिर भी बात न बनी तो अख्तरुज्जमां ने अजीम की हत्या करने का फैसला किया। High Profile Killing Investigation  High Profile Killing Investigation

30 अप्रैल को अख्तरुज्जमां शाहीन, उसकी प्रेमिका सिलिस्ती रहमान और मुख्य सहयोगी साजिशकर्ता अमानुल्लाह कोलकाता पहुंचे और उस फ्लैट में गए। फिर इलाज के बहाने बांग्लादेशी सांसद अजीत गत 12 मई को कोलकाता पहुंचे और 13 मई को जब अजीम अपने दोस्त के घर से निकला तो एक संदिग्ध ने उसे एक सफेद कार में बिठाया और न्यू टाउन के फ्लैट पर ले गया।
फाइल फोटो

सांसद की हत्या की प्लानिंग तीन महीने पहले बनी, लाश के टुकड़े अब भी नहीं मिले

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (डीबी) हारुन रशीद ने बताया कि दो-तीन महीने पहले हत्या की योजना बनाई थी। गुलशन और बशुंधरा में अख्तरुज्जमां के फ्लैटों पर कई बैठकें की थीं लेकिन यहां हत्या नहीं कर सके। साजिशकर्ता को पता था कि सांसद अक्सर कोलकाता आते हैं, इसलिए उन्होंने एक नई योजना बनाई और 25 अप्रैल को कोलकाता के न्यू टाऊन में एक फ्लैट किराए पर लिया। High Profile Killing Investigation 

फिर 30 अप्रैल को अख्तरुज्जमां शाहीन, उसकी प्रेमिका सिलिस्ती रहमान और मुख्य सहयोगी साजिशकर्ता अमानुल्लाह कोलकाता पहुंचे और उस फ्लैट में गए। फिर इलाज के बहाने बांग्लादेशी सांसद अजीत गत 12 मई को कोलकाता पहुंचे और 13 मई को जब अजीम अपने दोस्त के घर से निकला तो एक संदिग्ध ने उसे एक सफेद कार में बिठाया और न्यू टाउन के फ्लैट पर ले गया। High Profile Killing Investigation :

सांसद अजीम दोपहर 2:51 बजे फ्लैट में दाखिल हुए और संदिग्धों ने अगले आधे घंटे के भीतर अपनी योजना को अंजाम दिया। उन्होंने अजीम के फोन को चालू रखा और चकमा देने के लिए अलग-अलग लोगों को संदेश भी भेजा जिसमें कहा गया था कि उसे फोन करने की कोई ज़रूरत नहीं है। High Profile Killing Investigation :

फिर अमानुल्लाह और शाहीन की प्रेमिका सिलिस्ती 15 मई को विमान से ढाका लौट आए। अब तक इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और कुछ अन्य से गोपनीयता से पूछताछ जारी है जबकि कोलकाता  से एक जांच टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है। इस पूरे मामले में अहम तथ्य यह है कि तमाम जानकारियां हासिल  होने के बाद भी जांच में जुटी पुलिस टीम को मौत के घाट उतारे गए बांग्लादेशी सांसद अजीम की लाश का एक भी टुकड़ा नहीं मिला है।

Related Articles

Video thumbnail
BSL के अधिकारियों को सड़क पर निकालिए और चप्पल से........
00:46
Video thumbnail
जयराम महतो ने श्वेता सिंह के समर्थकों के भड़कने पर क्या दी नसीहत सुनिये ....
03:32
Video thumbnail
बोकारो पहुंचते ही बिफरे जयराम महतो, अधिकारियों को निकाल कर... #shorts #viral #22scope #bokaroplant
02:20
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News @22scopestate @22SCOPE | Big News |
13:56
Video thumbnail
MLA जयराम के नाम प्लेट के साथ.... #jairammahto #nameplate #bokaroprotest #jharkhandnews #22scope
00:16
Video thumbnail
जयराम महतो ने लाठी चार्ज करने और कराने वालों को लेकर कर दी बड़ी मांग, आंदोलन का किया एलान
03:05
Video thumbnail
बोकारो में जयराम और श्‍वेता सिंह क्यों हुए आमने - सामने #jairammahto #swetasingh #protest #22scope
00:21
Video thumbnail
CM Hemant Soren से मिला महावीर मंडल का प्रतिनिधिमंडल, शोभायात्रा में शामिल होने के लिए दिया आमंत्रण
00:49
Video thumbnail
क्या सुप्रीम कोर्ट के बाद अब हाइकोर्ट के न्यायाधीश भी करेंगे पहल, संपति करेंगे सार्वजनिक
04:42
Video thumbnail
बोकारो प्लांट में विस्थापितों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज में युवक की मौत के बाद श्वेता सिंह ने क्या कहा
03:30
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -