मुंगेर : बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां आज अहले सुबह साढ़े चार बजे सफियावाद थाना क्षेत्र के एनएच-80 डकरा नाला सतखजुरिया के पास लखीसराय के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार 18 चक्का हाइवा अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे एक ऑटो तीन ई रिक्शा को रौंदते हुए सड़क किनारे चाय की दुकान को तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। जिससे वहां अफरा-तफरी और चीख चिलाहट गुजने लगा। इस घटना में करीब आठ से 10 लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लखीसराय के तरफ से 18 चक्का हाइवा बहुत ही तेज रफ्तार से आ रहा था। एकाएक ड्राइवर का गाड़ी पर से नियंत्रण खत्म हो गया। जिससे गाड़ी सांप के तरह लहराते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंदते हुए चाय नास्ते की दुकान को तोड़ते हुए घर में घुस गया। इस घटना में दुकान पर चाय पी रहे और घर में सोए करीब एक महिला समेत आठ से 10 लोग घायल हो गए। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय और सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि इस हादसा में जहां ड्राइवर भाग गया तो वहीं खलासी को लोगों ने पकड़ लिया पर वो भी बुरी तरह जख्मी हो गया था। वहीं सूचना पे मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा हादसे के करणों की जांच की जा रही है। गनीमत तो यह था की किसी की जान इस हादसे में नहीं गई है। वहीं लोग अब मुआवजे की मांग कर रहे है।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट