Dhanbad/Baghmara : असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने आज बाघमारा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बाघमारा की जनता से बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में लोगो से वोट करने की अपील की और राज्य में बीजेबी की सरकार बनाने की मांग की।
ये भी पढे़ं-Giridih में सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान-सभी राज्यवासियों के खाते में 1-1 लाख रुपए डालने का काम करेगी अबुआ सरकार…
जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता ने झारखण्ड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को देखकर ऐसा लगता है कि एक दूजे सिनेमा की शूटिंग करते है। झारखण्ड में बंटी बबली की खेल-खेल रहे है हेमंत और कल्पना।
Dhanbad : बीजेपी को घुसपैठियो का वोट नहीं चाहिए
आगे उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के बारे में गलत बोले तो कोई केस नहीं होता है। क्योंकि हेमंत सोरेन को घुसपैठिया वोट चाहिए। लेकिन बीजेपी को घुसपैठियो का वोट नहीं चाहिए। अगर हमारा सरकार आया तो आलमगीर आलम और इरफान अंसारी को गंगा मंइयां में सर्विसिंग करा देंगे, यह हमारा आपके साथ वादा है।
ये भी पढे़ं- Dhanbad : हिमंता ने फोड़ा बम-बीजेपी की सरकार आते ही घुसपैठियों के बच्चों का ट्राइबल सरकारी सहायता बन्द करेंगे
बाघमारा से सुरजदेव मांझी की रिपोर्ट—
Highlights