हजारीबाग: होमगार्ड अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल पर है लेकिन उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है. प्रशासन के पास भी इस आंदोलन को लेकर दुविधा की स्थिति है. एक ओर डीसी के स्तर से 1298 होमागार्ड की पूरी नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी है.होमगार्ड के सभी सफल अभ्यर्थी की नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार कई दिनों से भूख हड़ताल पर है, इसी कड़ी में होमगार्ड अभ्यर्थियों का एक दल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए हजारीबाग से रांची पैदल मार्च किया था. कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए ओरमांझी पुलिस ने दिन बृहस्पतिवार को ओरमांझी टोल टैक्स के समीप उनको रोक दिया जिसके बाद अभ्यर्थी वही धरने पर बैठ गए थे. देर रात जब यह खबर मिली कि ओरमांझी पुलिस सभी अभ्यर्थियों को मुफस्सिल थाना हजारीबाग ले गए हैं. तब इस मामले की जानकारी प्राप्त होते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए देर रात मुफस्सिल थाना जाकर अभ्यर्थियों से मुलाकात किया और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही. अंबा प्रसाद ने कहा कि होमगार्ड अभ्यर्थियों के मामले को लेकर सरकार संवेदनशील है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव,मंत्री बादल पत्रलेख, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का तथा सरकार के गृह सचिव से भी इस दिशा में जल्द पहल करने की बात कही है. होमगार्ड के अभ्यर्थियों के साथ जल्दी न्याय होगा और उनको रोजगार से जोड़ा जाएगा.
रिपोर्ट : आशीष
Dhanbad- होमगार्ड अभ्यर्थियों ने फिर से शुरू किया आंदोलन, रांची कूच करने की तैयारी