Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Hazaribagh Land Scam: एसीबी की जांच में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी बने अभियुक्त, 70 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Hazaribagh: हजारीबाग में वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा चर्चित भूमि घोटाला (Hazaribagh Land Scam) मामला लगातार सुर्खियों में है। अब यह मामला और बड़ा हो गया है, क्योंकि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की चल रही जांच में अब हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का नाम भी अभियुक्तों की सूची में शामिल हो गया है।एसीबी ने इस मामले में कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है, जिसमें अब तक 70 से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इनमें कई चर्चित नाम शामिल हैं, जैसे — आईएएस अधिकारी विनय चौबे, कारोबारी विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा...

Breaking : महागठबंधन ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इंडिया महागठबंधन ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पटना में अभी थोड़ी देर पहले साझा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घोषणापत्र जारी किया गया है। साझा प्रेस कांफ्रेंस में महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, सीपीआई महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा महागठबंधन में शामिल पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। घोषणा पत्र के कवर पेज पर लिखा है कि 'बिहार का तेजस्वी प्रण'20 महीने में हर घर में सरकार नौकरी देने का...

अमेरिका के न्यू जर्सी में बिहार और झारखंड के लोगों ने हर्षोल्लास से मनाया छठ महापर्व, सूर्य को दिया अर्घ्य

Desk. अमेरिका में भारतीय प्रवासी समुदाय ने अपने पारंपरिक पर्व छठ पूजा को बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया। यह भव्य आयोजन बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) द्वारा पपायानी पार्क, एडिसन (न्यू जर्सी) में किया गया, जिसमें अमेरिका के विभिन्न राज्यों से आए 500 से अधिक परिवारों ने भाग लिया। पूरे स्थल को पारंपरिक भारतीय शैली में सजाया गया। केले के पेड़ों, रंगीन रोशनियों और फूलों से सुसज्जित घाटों ने बिहार और झारखंड की झलक अमेरिका की धरती पर जीवित कर दी। श्रद्धालुओं ने अस्ताचल सूर्य को संध्या अर्घ्य अर्पित किया और छठी मइया के पारंपरिक भजनों...

Home Minister Amit Shah : नक्सलवाद को 1 मार्च 2026 तक भारत से खत्म करके रहेंगे…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क। Home Minister Amit Shah : नक्सलवाद को 1 मार्च 2026 तक भारत से खत्म करके रहेंगे…। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को हुए नक्सली हमले को लेकर केंद्रीय Home Minister Amit Shah ने गंभीर दुख व्यक्त करते हुए अहम संकल्प लेते हुए ऐलान किया है।

Home Minister Amit Shah ने कहा -‘…1 मार्च 2026 तक भारत की जमीन से नक्सलवाद को खत्म करके ही रहेंगे। एक आईईडी विस्फोट में डीआरजी के जवानों के बलिदान की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं’।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले पर यह बोले Home Minister Amit Shah…

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को हुए नक्सली हमले को लेकर केंद्रीय Home Minister Amit Shah ने कहा कि – ‘इस दुख को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

…बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दुखी हूं। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दुख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे’।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज नकस्ली हमले में 8 जवानों समेत 9 की हुई मौत

बता दें कि बीजापुर के कुटरू मार्ग में नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया है। हादसे में एक ड्राइवर और 8 जवान बलिदान हो गए हैं। वहीं कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। वाहन में कुल कितने जवान सवार थे इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि जवान नक्सल ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे इस दौरान कुटरु मार्ग में नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया।

Chhattisgarh
Chhattisgarh में नक्सलियों ने किया बलास्ट, 9 जवान शहीद, एक सिविलियन भी…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक जवान पंखाजूर में नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद वहां से वापस लौट रहे थे। फोर्स ने पखांजूर ऑपरेशन में रविवार को 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इसके बाद आज जवान वापस लौट रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक आठ जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घायल जवानों को विमान से बस्तर लाया जाएगा इसके बाद वहां से रायपुर लाने की तैयारी है। घायल जवानों और बलिदान हुए जवानों की संख्या बढ़ भी सकती है। छह से ज्यादा वाहनों में अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया। दंतेवाड़ा से अतिरिक्त बल रवाना किया गया है।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु साय
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु साय

छत्तीसगढ़ के सीएम ने नक्सली हमले की निंदा की, बोले- नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। सीएम विष्णु देव साय ने  कहा कि -‘…बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों की ओर से किए गए IED ब्लास्ट में 8 जवानों के साथ एक ड्राइवर की शहादत का समाचार बेहद दुखद है। शहीद जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

…मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करें। बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली बौखलाए हुए हैं और हताश होकर ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमारी लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।’

 

Related Posts

अमेरिका के न्यू जर्सी में बिहार और झारखंड के लोगों ने...

Desk. अमेरिका में भारतीय प्रवासी समुदाय ने अपने पारंपरिक पर्व छठ पूजा को बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया। यह भव्य आयोजन...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना...

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel