पटना: बुधवार को सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस पर सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। मामले की जानकारी देते हुए एसएसबी के आईजी नैयर हसनैन खान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वर्ष 2024 में एसएसबी की उपलब्धियां भी बताई।
उन्होंने बताया कि एसएसबी ने वर्ष 2024 में कुल 1749 मामलों में 1555 लोगों को भारत नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जबकि अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एसएसबी ने बिहार में नक्सलियों के खिलाफ भी अभियान चलाया और 30 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं एसएसबी की कार्रवाई की वजह से एक नक्सली ने आत्मसमर्पण भी किया जबकि एसएसबी ने 11 आईईडी, 89 हथ्यार और कारतूस भी बरामद किया।
एसएसबी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अन्य अभियान के तहत 2844 एकड़ बुमी में अफीम की खेती को भी नष्ट किया। उन्होंने बताया कि एसएसबी की कार्रवाई और जागरूकता अभियान की वजह से अब लोग नक्सली संगठन से नहीं जुड़ रहे हैं। नक्सलियों की हमने कमर तोड़ दी और उनके संसाधन भी खत्म हो गए हैं। एसएसबी का टारगेट है नक्सलियों का खात्मा। एसएसबी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम किया और वर्ष 2024 में करीब 2.65 लाख वृक्ष भी लगाये। एसएसबी भारत नेपाल सीमा पर संवेदनशीलता को देखते हुए निर्बाध सुरक्षा में लगी है और घुसपैठ पर भी अंकुश लगाया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM से किया दस सवाल, कहा ‘पिछली यात्रा के अनुसार…’
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
SSB SSB SSB