पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दुबारा परीक्षा लिए जाने की मांग को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया था। पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार के विभिन्न जिलों में रविवार को सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। इस दौरान राजधानी पटना में पप्पू यादव के समर्थकों ने कई जगहों पर बवाल भी किया। राजधानी पटना में प्रदर्शन के दौरान दर्जनों बंद समर्थकों ने कई दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की।
इस दौरान बंद समर्थकों ने गांधी मैदान और डाकबंगला चौराहा के समीप शोरूम के शीशा पर डंडा मार कर जबरन बंद करवाने की कोशिश करते हुए भी देखे गए। अब इस मामले में पटना पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव समेत उकने 15 उपद्रवी समर्थकों को निरुद्ध किया गया। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई है। पुईस के अनुसार उपद्रव करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पटना पुलिस की तरफ से कहा गया है कि बिना किसी पूर्व सूचना के पप्पू यादव के सैकड़ों समर्थकों ने डाकबंगला चौराहा के समीप जमावड़ा किया और विधि व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने जब बंद समर्थकों को समझाने की कोशिश की तो वे लोग नहीं माने और बीपीएससी तथा बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। बाद में जब पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया तब बंद समर्थक मौके से भागे और यातायात शुरू किया जा सका।
यह भी पढ़ें- RJD के अपशब्द ट्वीट पर मंत्री नितिन नवीन का तंज, कहा- जिसके चाल-संस्कार वैसे उनसे क्या उम्मीद…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Bihar Bihar Bihar Bihar
Bihar
Highlights