Saran– खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव में एक मकान में विस्फोट के बाद घर के परखच्चे उड़ गए. यह घर एक मस्जिद के बगल में स्थित था. बगल से एक नाला बहता है. ध्वस्त मकान में कई लोगों के दबे होने की खबर है. स्थानीय लोगों के द्वारा घर के अन्दर फंसे लोगों को निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उस मकान के अन्दर तीन से चार लोगों के दबे होने की खबर है. विस्फोट इतना भयानक था कि किसी के बचने की उम्मीद बेहद कम है.
खबर यह आ रही है कि इस मकान में पटाखा बनाने की आड़ में बम बनाया जा रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पूरा इलाक पुलिस छावनी में तब्दिल हो चुका है, अब तक की मिली जानकारी के अनुसार चार लोगों के मरने की खबर है. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय मुलाजिम अली, 30 वर्षीय शबाना बेगम, 30 वर्षीय साबिर अली का नाम शामिल है.
रिपोर्ट- अजित /शक्ति
विस्फोटकों से भरा ट्रक गायब होने की सूचना पर पुलिस की उड़ी नींद


