रांचीः रांची के चुटुपालू घाटी में जोरदार सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक कोयला लदा ट्रेलर सड़क पर लगे डिवाइडर में चढ़ गया है। सड़क हादसे के बाद ट्रेलर में लदा कोयला सड़क पर गिर गया जिसके बाद वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
सड़क पर लंबे ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया। इससे राजधानी रांची से रामगढ़ जाने वाले रास्ते पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई।
ये भी पढ़ें- पांडे गैंग के दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क खाली कराया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।