मधेपुरा : मधेपुरा शहर से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-13 स्थित मस्जिद चौकी के रहमानगंज मोहल्ले में चोरों ने एक खाली घर को निशाना बनाते हुए करीब नौ लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित मो. जमील अख्तर ने इस संबंध में सदर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जमील अख्तर के बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद पूरा परिवार इलाज के लिए सहरसा चला गया
बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम जमील अख्तर के बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद पूरा परिवार इलाज के लिए सहरसा चला गया। घर के मुख्य दरवाजे और दो कमरों में ताला लगाकर वे लोग निकल गए थे और देर हो जाने के कारण सहरसा में ही रुक गए। शुक्रवार को जब परिवार वापस लौटा तो देखा कि मुख्य दरवाजे और अंदर के कमरों की कुंडी कटी हुई थी। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

करीब 7 लाख के जेवरात, 2.5 लाख नकद व दुकान के सामान के 2 कार्टून, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार बताई जा रही है – पीड़ित के भाई
पीड़ित के भाई सरफराज आलम के अनुसार, चोर गोदरेज और अलमारी से करीब सात लाख रुपए के जेवरात, 2.5 लाख रुपए नकद और दुकान के सामान के दो कार्टून जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए बताई जा रही है, लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। सदर थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बड़ी चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है
फिलहाल, इस बड़ी चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। हमलोग इलाज के लिए बाहर गए थे। लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। जेवर, नकद और दुकान का सामान सब चोरी हो गया है। पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग है।

यह भी पढ़े : मां-पिता को बंधक बना हथियार के बल पर डॉक्टर के घर डकैती…
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights


