पटना: राजधानी पटना में एक निजी Hospital में घुस कर संचालिका की गोली मार कर हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप लेने लगा है। एक तरफ विपक्ष Hospital संचालिका हत्याकांड का मुद्दा लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के नेता पुलिस का बचाव करते हुए दिख रहे हैं। रविवार को पटना सिटी में आयोजित भारतीय कुशवाहा महासम्मेलन में राजद नेत्री मधु मंजरी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। Hospital
यह भी पढ़ें – CM ने आयोजित किया इफ्तार पार्टी, राज्यपाल और नेताओं के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे रोजेदार
सभी लोगों को इसका विरोध करना चाहिए। राज्य में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। अपराधी राज्य में खुलेआम उत्पात मचा रहे हैं लेकिन पुलिस अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है। इस दौरान अखिल भारतीय कुशवाहा मंच के बिहार प्रदश अध्यक्ष नरेश महतो ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है। किसी भी तरह का अपराध करने वाले लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में भी प्रशासन कोशिश कर रही है और जल्दी ही अपराधी पकडे जायेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – राजधानी में दो Kidnapping की कोशिश को पुलिस ने किया विफल, एक मामले में तो…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट